एक हजार खाद्य राशन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे : एडीसी
जरूरतमंद लोगों तक खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिए जिला अतिरिक्त उपायुक्त विक्रम सिंह ने रविवार को थोक व्यापारियों से सहयोग मांगा।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि तावडू में घरों तक सामान पहुंचाने और थोक विक्रेताओं से जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित करने में सहयोग देने की मांग की गई है। पहले चरण में पांच-पांच किलों के एक हजार खाद्य राशन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे अधिक जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया जाएगा।
खासकर नगर के बड़े थोक विक्रेता महेन्द्र गोयल व नीतीश ट्रेडिंग कंपनी के संचालक से इसमें सहयोग मांगा गया है।
उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर कंपनी, गोदामों व नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद मजदूर परिवार रहते हैं, जिनके लिए इस मुश्किल दौर में खाद्य सामग्री पहुंचाना जरूरी है। व्यापारियों से एडीसी ने कहा कि किसी भी सामान की कालाबाजारी नहीं की जाए और न ही कोई सामान ज्यादा स्टॉक में रखा जाए। ऊंचे दामों पर सामग्री नहीं बेचने की भी हिदायत दी गई। अगर शिकायत मिली तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।