जान जोखिम में डालकर दूध के टैंकर पर बैठकर घर जा रहे मजदूर

 


जान जोखिम में डालकर दूध के टैंकर पर बैठकर घर जा रहे मजदूर



कडाउन के दौरान मजदूर अपने घर तक पहुंचने के हर तरीका अपना रहे हैं। शनिवार को कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे (केएमपी) पर दूध के टैंकर पर कई लोग जाते दिखाई दिए। तावडू के करीब धुलावट टोल प्लाजे पर जान जोखिम में डालकर इस तरह जाने पर जब इनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन से उनका कामकाज ठप हो गया है। बिना कामकाज के परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है। घरों तक पहुंचने के लिए साधन भी बंद हो गए हैं। मजबूरन वह जान जोखिम में डालकर इस तरह जाने को विवश है।